विज्ञापन
Home  astrology  mangal gochar 2024 zodiac sign of mars changes in the month of june these zodiac signs have to be careful

Mangal Ka Rashi Parivartan: जून के महीने में मंगल का राशि परिवर्तन, इन राशियों को रहना होगा सावधान

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Sat, 18 May 2024 05:42 PM IST
सार

Mangal Gochar 2024: ग्रहों के सेनापति मंगल 1 जून को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे है और 12 जुलाई तक मेष राशि में ही विराजमान रहने वाले है। मेष राशि मंगल की अपनी राशि है।

Mangal Gochar 2024:
Mangal Gochar 2024:- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Mangal Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है। मंगल के पास असीम ऊर्जा है इसलिए मंगल से प्रभावित जातक अपने जीवन में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो जाते है। मंगल को रक्त का कारक कहा गया है इसलिए  कुंडली में मंगल का बलवान होना बेहद ज़रूरी है। मंगल जब कमजोर होता है तो व्यक्ति उदासीन और बीमार हो जाता है। 

ग्रहों के सेनापति मंगल 1 जून को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे है और 12 जुलाई तक मेष राशि में ही विराजमान रहने वाले है। मेष राशि मंगल की अपनी राशि है। मंगल जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते है तो सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिन्हे बेहद सावधान रहना होगा। आइये जानते है कि वो 3 राशियां कौन कौन सी है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Mangal Gochar 2024:
Mangal Gochar 2024:- फोटो : JEEVANJALI

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल सप्तम और द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और मंगल का गोचर आपके द्वादश भाव में ही होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की विदेश यात्राएं, एकांत और आध्यात्म का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान मंगल की दृष्टि आपके तृतीय, छठे और सप्तम भाव पर होगी। वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर कुछ तकलीफें लेकर आ सकता है। इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि होगी और फायदा आपको कम होगा। आपको किसी कार्य के सिलसिले में अपनी पत्नी से दूर जाना पड़ सकता है। आपके प्रेम संबंधों के लिए भी मंगल का यह गोचर ठीक नहीं है। इस समय आपको अत्यधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। हालांकि मंगल के इस गोचर से आपके शत्रु नष्ट हो जाएंगे और आपको अच्छी नौकरी भी प्राप्त हो सकती है। अपने जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखना होगा। 
Mangal Gochar 2024:
Mangal Gochar 2024:- फोटो : JEEVANJALI

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल तृतीय और अष्टम भाव के स्वामी होते हैं और मंगल का गोचर आपके अष्टम भाव में ही होने जा रहा है। इस भाव से चोट, दुर्घटना, हानि और अचानक से होने वाली घटनाओं का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान मंगल की दृष्टि आपके एकादश भाव, द्वितीय भाव और तृतीय भाव पर होगी। कन्या राशि के जातकों के लिए अष्टम भाव में मंगल का गोचर अच्छा नहीं रहने वाला है। इस दौरान आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है की मंगल के इस गोचर के दौरान यानी की 12 जुलाई तक किसी भी व्यक्ति को अपना धन उधार नहीं देना है। इस समय आपको अपनी वाणी को भी मधुर रखना होगा। आप अपने व्यवसाय में जिस लाभ की उम्मीद कर रहे हैं वह फिलहाल आपको प्राप्त नहीं होगा।  पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ सकता है। कोर्ट कचहरी के मामलों में आपकी पराजय भी हो सकती है। भाई बहनों का सहयोग कम ही प्राप्त होगा। 
विज्ञापन
Mangal Gochar 2024:
Mangal Gochar 2024:- फोटो : JEEVANJALI

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए मंगल दूसरे और भाग्य स्थान के स्वामी होते हैं और मंगल का गोचर आपके दूसरे भाव से ही होने जा रहा है। इस भाव में विराजमान मंगल की दृष्टि आपके पंचम, अष्टम और भाग्य स्थान पर जा रही है। मीन राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर कुछ तकलीफ देने वाला हो सकता है। इस समय आपकी वाणी में कड़वाहट होगी जिसके कारण आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपकी अनबन हो जाएगी। आपके प्रेम संबंधों के लिए मंगल का यह गोचर अच्छा नहीं है। विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में तकलीफ आ सकती है। आपको अपनी सेहत को लेकर भी सावधान रहना होगा। ससुराल पक्ष के साथ किसी भी प्रकार का आर्थिक लेनदेन ना करें। अपने मित्रों पर अत्यधिक विश्वास ना करें। मीन राशि के जातक मंगल के इस गोचर के दौरान किसी धार्मिक यात्रा में शामिल हो सकते हैं और किसी मांगलिक कार्य का आयोजन भी करवा सकते हैं।
विज्ञापन