विज्ञापन
Home  astrology  budhaditya yoga formed in gemini from june 14 know what will be the effect on your zodiac sign

Budhaditya Yoga: जून के महीने में बनेगा बुधादित्य योग, आपकी राशि पर क्या होगा असर?

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Mon, 27 May 2024 06:28 PM IST
सार

Budhaditya Yoga: नौ ग्रहों के राजा सूर्य 14 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे वही ग्रहों के राजकुमार बुध 14 जून को ही मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मिथुन राशि राजकुमार बुध की अपनी राशि है।

Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Budhaditya Yoga: वैदिक ज्योतिष के नियम के अनुसार जब दो ग्रह एक ही राशि में युति करते हैं तो उन दोनों ग्रहों के संयोजन से वह राशि अधिक प्रभाव देने वाली हो जाती है। नौ ग्रहों के राजा सूर्य 14 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे वही ग्रहों के राजकुमार बुध 14 जून को ही मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मिथुन राशि राजकुमार बुध की अपनी राशि है। ऐसे में बुध मन बहुत बलवान हो जाएंगे सूर्य और बुध की इस युति से बुध आदित्य राजयोग का निर्माण होगा। जब इस राजयोग का निर्माण होगा तब सभी 12 राशियों पर इसका व्यापक प्रभाव होगा। तो आइये समझते हैं कि आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव होगा।
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध आदित्य राजयोग का निर्माण तृतीय भाव में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के साहस, पराक्रम और भाई बहनों का विचार किया जाता है। इस भाव में सूर्य बुध के गोचर करने से आपके जीवन में नई खुशियों का संचार होगा। आपके पिता आपकी मदद करने वाले होंगे। मेष राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी। अगर आप लेखक हैं, शिक्षक हैं या सरकारी नौकरी करते हैं तो इस समय आपको सम्मानित भी किया जा सकता है। मीडिया से जुड़े जातकों को अच्छी प्रसिद्धि प्राप्त होने के योग दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान आपकी अच्छी यात्राएं होंगी और उन यात्राओं से आपको फायदा भी दिखाई देगा।
Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य बुध का यह राजयोग द्वितीय भाव में बनने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की वाणी, संचित धन और कुटुंब का विचार किया जाता है। वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सूर्य बुध का यह राजयोग धन की वृद्धि करने वाला रहेगा। इस समय आपकी वाणी अच्छी और प्रभावी होगी और आप अपने परिवार के सदस्यों पर अच्छा पैसा भी खर्च करेंगे। ऐसे जातक जो व्यापार में लगे हुए हैं उनके व्यापार का विस्तार हो सकता है। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी आपको विजय प्राप्त हो सकती है। वृषभ राशि के जातकों के प्रेम संबंधों के लिए भी यह राजयोग अच्छा काम करने वाला है। संतान पक्ष के दृष्टिकोण से भी आपको राहत रहेगी और शेयर मार्केट या अकाउंटेंट से जुड़े लोगों के लिए भी यह राजयोग अच्छा काम करने वाला है।
विज्ञापन
Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध आदित्य राजयोग आपके प्रथम भाव में ही होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के सामाजिक मान सम्मान, व्यक्तित्व और सेहत का विचार किया जाता है। इस भाव में बनने जा रहे इस राजयोग से मिथुन राशि के जातकों को अपने परिवार और समाज में अच्छा मान सम्मान प्राप्त होगा। आपके भाई बहन इस समय आपका अच्छा सहयोग करने वाले होंगे। जो विद्यार्थी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनका परीक्षा में चयन हो सकता है। वाणी से संबंधित कार्यों के लिए यह समय आपका अच्छा रहेगा। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन भी हो सकता है।  
Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध आदित्य योग आपके द्वादश भाव में बनने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की विदेश यात्राएं, एकांत और आध्यात्म का विचार किया जाता है। कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य बुध का यह राजयोग विदेशी संबंधों से अच्छा मुनाफा देने वाला रहेगा। कामकाज के सिलसिले में आपको विदेशी यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा और उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाना चाहते हैं उनका सपना पूरा हो सकता है। अगर आप काफी समय से अपनी नौकरी बदलना चाहते थे तो आपको एक अच्छी और बड़ी नौकरी प्राप्त हो सकती है।  
Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध आदित्य राजयोग लाभ स्थान में बनने जा रहा है। इस भाव से किसी भी व्यक्ति की इच्छा पूर्ति का ज्ञान किया जाता है। मित्रों से होने वाला लाभ भी इसी भाव से देखा जाता है। सूर्य बुध के इस राजयोग से सिंह राशि के जातकों को इस समय अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है। आपने शेयर मार्केट में या किसी कंपनी में अगर कोई निवेश किया है तो आपको निवेश का फायदा हो सकता है। इस समय आपके मित्र आपकी मदद करने वाले होंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह राजयोग बहुत अच्छा रहने वाला है। आप अपनी कंपनी या अपने व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं तो समय अनुकूल दिखाई पड़ रहा है। आपके प्रेम संबंधों के लिए भी सूर्य बुध का यह राजयोग बहुत ही अच्छा और उत्तम रहने वाला है। संतान पक्ष अच्छा रहेगा और आपकी संतान शैक्षणिक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होगी।
Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध आदित्य राजयोग उनके दशम भाव में बन रहा है। इस भाव से व्यक्ति के कार्य स्थल और उससे प्राप्त होने वाली कीर्ति का ज्ञान किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य बुध के कारण कन्या राशि के जातकों को अपने कार्य स्थल पर काफी अच्छी सफलता मिलने वाली है। आप काफी समय से जिस प्रमोशन की राह देख रहे थे वह आपको प्राप्त हो सकता है। अगर आप शिक्षक हैं, बच्चों को पढ़ाते हैं तो आपके लिए समय बहुत अच्छा है। विद्यार्थी वर्ग को भी उनकी मेहनत का फायदा प्राप्त होगा। अगर आप काफी समय से किसी संपत्ति को खरीदना चाहते थे तो सूर्य बुध के इस राजयोग के कारण आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।
Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बुध आदित्य राजयोग आपके नवम भाव यानी कि भाग्य स्थान में बनने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति का धर्म, धार्मिक यात्राएं और गुरुओं का विचार किया जाता है। तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य बुध का यह राजयोग बहुत अच्छा परिणाम देने वाला कहा जा सकता है। इस समय आपके भाग्य में वृद्धि होगी। आप धर्म कर्म में रुचि लेने वाले होंगे। आपके गुरुओं का आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा। इसके अलावा आपके कम्युनिकेशन में एक अलग ही प्रकार का निखार इस समय दिखाई देगा। आप अपने कार्य के सिलसिले में कुछ यात्राएं करेंगे जिनसे आपको लाभ प्राप्त होगा। आपके कार्य स्थल पर भी सूर्य बुध का यह राजयोग अच्छे परिणाम देने वाला कहा जा सकता है।
Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य बुध का बुधआदित्य राजयोग अष्टम भाव में बनने जा रहा है। इस भाव से अचानक से व्यक्ति के जीवन में होने वाली घटनाओं का विचार किया जाता है। सूर्य बुध का यह राजयोग वृश्चिक राशि के जातकों को गुप्त साधनाओं में सफलता देने वाला रहेगा। अगर आप वकील हैं या डॉक्टर है तो इस समय आपके पास काफी अच्छी मात्रा में सलाह लेने के लिए लोग आ सकते हैं। वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान पैतृक संपत्ति से भी अच्छा मुनाफा प्राप्त होने की संभावना दिखाई दे रही है। अगर आप अपने पिता का व्यवसाय देखते हैं तो आपको अच्छा निवेश भी प्राप्त हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग के लिए हालांकि यह समय थोड़ा कठिनाई भरा हो सकता है लेकिन अगर आप अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो आने वाले समय में आपको कोई बड़ी नौकरी भी प्राप्त हो सकती है।

 

Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य बुध का बुधआदित्य योग सप्तम भाव में ही होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के जीवन साथी, उसके वैवाहिक जीवन और व्यापार का विचार किया जाता है। सप्तम भाव में बनने जा रहे इस राजयोग से धनु राशि के ऐसे जातक जिनका विवाह तय नहीं हो रहा था उनका विवाह हो सकता है। आपके पिता के माध्यम से आपका भाग्य उदय हो सकता है। इस दौरान आपके मित्र आपकी सहायता करेंगे। जो जातक विवाहित हैं उन्हें अपने दांपत्य का अच्छा सुख प्राप्त होगा। आप अपने किसी मित्र के साथ साझेदारी में कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। अगर आप सरकार से जुड़कर कोई काम करते हैं तो इस समय आपको समाज में सम्मानित भी किया जा सकता है।  
Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य बुध का बुधआदित्य राजयोग छठे भाव में बनने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के रोग, ऋण और शत्रु का विचार किया जाता है। मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य बुध का यह राजयोग उनके कार्यस्थल के लिए अच्छा रहेगा। ऐसे व्यक्ति जो काफी समय से किसी अच्छी नौकरी की तलाश में थे उनकी नौकरी बदलने का समय नजदीक आ गया है। इस समय आपको अपने पिता के साथ कुछ यात्राएं करने का मौका प्राप्त होगा।  आपके परिवार के लोग आपसे भावनात्मक जुड़ाव रखेंगे। मकर राशि के जातकों के भाग्य की दृष्टिकोण से देखें तो यह राजयोग आपके भाग्य की वृद्धि भी करने वाला रहेगा। सूर्य के द्वारा विपरीत राजयोग बनने के कारण आपके ससुराल पक्ष से भी अच्छा आर्थिक लाभ होने की संभावना है। सरकारी लोग आपके पक्ष में रहेंगे।  
 

 

Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य बुध का यह राजयोग पंचम भाव में बनने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की संतान, शिक्षा और बुद्धि का विचार किया जाता है। सूर्य बुध के इस राजयोग से कुंभ राशि के विद्यार्थियों को अच्छी सफलताएं प्राप्त होने के योग दिखाई पड़ रहे हैं। इस समय आपको कोई बड़ी नौकरी भी प्राप्त हो सकती है। अगर आप खुद का काम करते हैं तो भी आपको फायदा प्राप्त होगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले जातकों के लिए यह राजयोग एक अच्छा फल देने वाला रहेगा। अगर आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो आप अपने प्रेमी को अपने परिवार के लोगों से रूबरू करवा सकते हैं। इसके अलावा आपके वैवाहिक जीवन के लिए भी यह राजयोग बहुत ही अच्छा रहने वाला है।  
Budhaditya Yoga
Budhaditya Yoga- फोटो : JEEVANJALI

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य बुध का बुध आदित्य राजयोग चतुर्थ भाव में बनने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की मानसिक शक्ति, भौतिक सुख सुविधा और मां की सेहत का विचार किया जाता है। जब सूर्य बुध का राजयोग आपके चतुर्थ भाव में बनेगा तो आपको सभी भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी। आपके कार्यस्थल पर आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी प्राप्त होगी जिससे आने वाले समय में आपका सम्मान बढ़ने वाला है। आपकी मां की सेहत में सुधार होगा। अगर आप काफी समय से अपने घर में सुंदरकांड का पाठ करवाना चाहते थे तो आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। सूर्य बुध के इस राजयोग से आप अपने परिवार के लोगों के ऊपर अच्छा पैसा खर्च कर पाएंगे। आपके व्यक्तित्व में भी एक अच्छा निखार देखने को प्राप्त होगा। आपकी वाणी इस समय लोगों पर प्रभाव पैदा करने वाली होगी।
विज्ञापन