विज्ञापन
Home  astrology  budh transit 2024 mercury changes its zodiac sign people of these 3 zodiac signs have to be very careful

Budh Transit 2024: बुध का राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों के लोगों को रहना होगा बेहद सावधान

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Tue, 04 Jun 2024 06:29 PM IST
सार

Budh Transit 2024: बुध ग्रह 14 जून को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे है। उनके इस राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर व्यापक असर होगा लेकिन 3 राशियां ऐसी है।

Budh Transit 2024
Budh Transit 2024- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Budh Transit 2024: वैदिक ज्योतिष में बुध एक महत्वपूर्ण ग्रह है। बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। बुध को तर्क शक्ति, मीडिया, लेखक, वकील, व्यापार और गणित का कारक कहा जाता है। बुध ग्रह जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते है तो उसका सभी मनुष्यो पर असर होता है। बुध ग्रह 14 जून को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे है। उनके इस राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर व्यापक असर होगा लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिन्हे इस समय बेहद सावधान रहना होगा। आइये जानते है कि वह 3 राशियां कौन कौन सी है। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Budh Transit 2024
Budh Transit 2024- फोटो : JEEVANJALI

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तृतीय और द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और बुध का गोचर आपके द्वादश भाव में ही होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के एकांत, अध्यात्म और विदेश यात्राओं का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान बुध की दृष्टि आपके छठे भाव पर होगी। कर्क राशि के जातकों को बुध के इस गोचर के दौरान थोड़ा सावधान रहना होगा। द्वादश भाव में विराजमान बुध आपके खर्चों में वृद्धि कर सकता है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को अच्छी बनाकर के चलना होगा। इस दौरान आपकी कुछ यात्राएं हो सकती हैं जिनमें आपको थकावट भी महसूस होगी। आपके कार्यस्थल पर आपको उचित सम्मान प्राप्त नहीं होगा। बुध के इस गोचर के दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा और मौसम से जुड़ी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं। 

 

Budh Transit 2024
Budh Transit 2024- फोटो : JEEVANJALI

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध अष्टम और लाभ स्थान के स्वामी होते हैं और बुध का गोचर आपके अष्टम भाव में ही होने जा रहा है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में अचानक से जो घटनाएं घटित होती हैं यानी की चोट, दुर्घटना होना उन सब का विचार अष्टम भाव से किया जाता है। इस भाव में विराजमान बुध की दृष्टि आपके द्वितीय भाव पर जा रही है। वृश्चिक राशि के जातकों को बुध के इस गोचर के दौरान थोड़ा सावधान रहना होगा। इस समय आपको स्वास्थ्य संबंधी कष्ट भी हो सकता है। अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो बहुत सावधानी के साथ गाड़ी चलाइए। किसी भी प्रकार की चोट और दुर्घटना से खुद को बचाना होगा। पैतृक संपत्ति को लेकर अगर कोई विवाद चल रहा है तो उसमें आपको हानि हो सकती है। किसी भी प्रकार के कड़वे वचनों का प्रयोग ना करें तो अच्छा रहेगा। अपनी वाणी को मधुर रखिए और अपनी कमजोरी किसी को पता नहीं चलनी चाहिए। 
विज्ञापन
Budh Transit 2024
Budh Transit 2024- फोटो : JEEVANJALI

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पंचम और अष्टम भाव के स्वामी होते हैं और अब बुध का गोचर आपके पंचम भाव में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की शिक्षा, बुद्धि, प्रेम और शेयर मार्केट का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान बुध की दृष्टि आपके लाभ स्थान पर होगी। कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा। अगर आप विद्यार्थी हैं, रिसर्च से जुड़े हुए हैं या उच्च शिक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए यह गोचर अच्छा रहेगा। अगर आप व्यापारी हैं तो इस समय आपको अपने व्यापार में उचित मुनाफा प्राप्त नहीं होगा। बुध चुकी अष्टम भाव के भी स्वामी है इसलिए शेयर मार्केट में अगर आप निवेश करते हैं तो बहुत सोच समझकर करिए। संतान पक्ष से मतभेद हो सकते हैं। मित्रों की तरफ से दु:ख प्राप्त हो सकता है। किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा करना आपके लिए आने वाले समय में दिक्कत पैदा कर सकता है। 
 
विज्ञापन