विज्ञापन
Home  astrology  after three decades venus and saturn formed maharaj yoga the fate of these 3 zodiac signs will change

Maharaj Yoga: तीन दशक बाद शुक्र और शनि ने बनाया महाराजयोग,बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Thu, 16 May 2024 06:37 PM IST
सार

Maharaj Yoga: वैदिक ज्योतिष में जब कोई ग्रह अपनी उच्च राशि, स्व राशि या मूल त्रिकोण राशि में विराजमान होता है तो यह स्थिति राजयोग के समान फल देने वाली हो जाती है।

Maharaj Yoga:
Maharaj Yoga:- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Maharaj Yoga: वैदिक ज्योतिष में जब कोई ग्रह अपनी उच्च राशि, स्व राशि या मूल त्रिकोण राशि में विराजमान होता है तो यह स्थिति राजयोग के समान फल देने वाली हो जाती है। 19 मई को जब शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे तो वह मालव्य नामक राजयोग का निर्माण करेंगे क्योंकि वृषभ राशि उनकी अपनी राशि है। वहीं शनि देव इस समय कुंभ राशि में विराजमान है और शश: राजयोग बना रहे हैं। 

ऐसे में शुक्र और शनि के इस बलवान राजयोग का तीन राशियों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी और उनके जीवन में सुख समृद्धि आने वाली है। शुक्र वृषभ राशि में 12 जून तक विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में इन तीन राशियों को 12 जून तक बहुत अच्छा फायदा होने वाला है।  आइये समझते हैं कि यह तीन राशियां कौन-कौन सी है।  
विज्ञापन
विज्ञापन
Maharaj Yoga:
Maharaj Yoga:- फोटो : JEEVANJALI

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र देव प्रथम भाव में विराजमान होंगे वही शनि देव दशम भाव में विराजमान है। ऐसे में वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत ही सुंदर और अच्छा रहने वाला है। इस समय आपका वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होगा। आपके जीवन में सुख और आनंद की अनुभूति होगी और आप अपने कार्य स्थल पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाले होंगे। विदेशी संबंधों से आपको मुनाफा होगा और आपके शत्रु नष्ट हो जाएंगे। इस समय  आपको अच्छा संपत्ति का सुख प्राप्त होगा। आपकी संतान इस समय अच्छा प्रदर्शन करने वाली होगी और आपको सेहत का फायदा भी होगा।  
Maharaj Yoga:
Maharaj Yoga:- फोटो : JEEVANJALI

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए 19 मई से शुक्र देव भाग्य स्थान में विराजमान होंगे वहीं शनि देव आपके छठे भाव में विराजमान है। कन्या राशि के जातकों को शुक्र और शनि के इस राजयोग से बहुत अच्छा फायदा होने वाला है। 12 जून तक कोई बड़ी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपकी विदेश जाने की इच्छा पूरी हो सकती है। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे थे तो आपका सिलेक्शन हो सकता है। इस समय आपके भाग्य में वृद्धि होगी। आप धार्मिक यात्राओं पर जा सकते हैं। आप अपने पिता और गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। आपके कम्युनिकेशन का आपको फायदा होगा। आपके भाई-बहन आपका सहयोग करने वाले होंगे। परिवार और समाज में आपका मान सम्मान होगा।  
विज्ञापन
Maharaj Yoga:
Maharaj Yoga:- फोटो : JEEVANJALI

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए 19 मई से शुक्र चतुर्थ भाव में विराजमान होंगे और शनि देव आपके प्रथम भाव में विराजमान है। कुंभ राशि के जातकों को शुक्र शनि के इस राजयोग से पारिवारिक सुख में वृद्धि देखने को प्राप्त होगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं। आप अपने परिवार की भौतिक सुख सुविधाओं पर धन खर्च कर सकते हैं। आप अपनी पत्नी के साथ साझेदारी में कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। आपके कार्य स्थल पर आपके शत्रु इस समय परास्त होंगे। समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ आपकी मुलाकात होगी। छोटी-मोटी यात्राओं के योग भी बनेंगे और उन यात्राओं से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
विज्ञापन